
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार–प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रचार–प्रसार वाहन शनिवार से 12 दिसंबर तक जनपद की समस्त तहसीलों, ब्लॉकों, गांवों, मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार–प्रसार करेगा।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नरेन्द्र कुमार (तृतीय), राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदीप कुमार जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओम प्रकाश मिश्र (तृतीय), अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति अग्रवाल एवं अन्य न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी तथा LADSCS के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।











