Bijnor : हनुमान धाम कॉलोनी से नाबालिग लापता, परिजनों ने युवक को ठहराया जिम्मेदार

Kiratpur, Bijnor : कस्बे के हनुमान धाम कॉलोनी, थाना किरतपुर क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव का एक युवक उनकी बेटी को बहला–फुसलाकर अपने साथ ले गया।

परिवार के अनुसार, 5 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे नाबालिग घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने स्थानीय क्षेत्र, रिश्तेदारी एवं परिचित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चल सका।

परिजनों ने तहरीर में जिस युवक पर संदेह जताया है, उसका नाम तहसीम उर्फ राजा पुत्र नसीम, निवासी ग्राम कसौर, थाना किरतपुर, बिजनौर बताया गया है। परिवार का कहना है कि युवक लंबे समय से उनकी बेटी को बहकाने की कोशिश कर रहा था और अब उसे लेकर फरार हो गया।

प्रार्थी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, नाबालिग के पिता ने मामले की शिकायत की है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

थाना किरतपुर पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें