
Bijnor : जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बूथ लेवल अभिकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन कर उन्हें बूथ लेवल अधिकारियों का अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करें। साथ ही जिन मतदाताओं द्वारा अभी तक गणना पत्र भरकर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, उनके पास जाकर फॉर्म भरवाने में मदद करें और उन्हें भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि एसआईआर का कार्य निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण हो सके और कोई भी मतदाता गणना पत्र भरने से वंचित न रह जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 11 दिसंबर 2025 के तुरंत बाद सभी बीएलओ एवं बीएलए के साथ बैठक की जाएगी। उक्त बैठक की सूचना पूर्व में ही सभी बीएलओ एवं बीएलए को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि सभी बैठक में प्रतिभाग कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी बीएलओ एवं बीएलए के हस्ताक्षर तथा संपूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी कराकर अपने पास संरक्षित रखें।
उन्होंने कहा कि मतदाता आयोग की निर्धारित समय-सीमा 11 दिसंबर का इंतजार न करें, बल्कि अपना और अपने परिवार के सदस्यों का गणना प्रपत्र भरकर तत्काल बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें डिजिटाइज किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, उनके नाम आगामी वोटर लिस्ट में शामिल नहीं होंगे और वे अपने मताधिकार से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। नियत तिथि के बाद मतदाता द्वारा उपलब्ध कराए गए गणना प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए अपने बूथ लेवल अभिकर्ताओं को और अधिक सक्रिय करें और मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर जमा कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, ताकि निर्धारित अवधि में सभी मतदाताओं के गणना पत्र जमा हो सकें और समयपूर्व उन्हें डिजिटाइज किया जा सके।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, समाजवादी पार्टी से अखलाक पप्पू, बसपा से मुहम्मद सिद्दीक, कांग्रेस पार्टी से अनिल त्यागी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।











