
Hathras : जनपद हाथरस, जो अपनी प्रशासनिक सक्रियता और नागरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है, यहाँ महिला थाना लगातार त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई के लिए चर्चा में रहता है। महिला थाना प्रभारी श्रीमती रितु तोमर के निर्देशन में थाने में आने वाली शिकायतों का व्यवस्थित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
महिला थाना में रमाकांत वार्ष्णेय द्वारा अपनी पुत्री खुशाली के पति लोकेश व ससुरालजनों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी गई थी। शिकायत प्राप्त होते ही थाना प्रभारी श्रीमती रितु तोमर के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया तथा विस्तृत काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच शनिवार, 6 दिसंबर को समझौता हो गया। उक्त प्रार्थना पत्र पर आगे किसी पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है।
काउंसलिंग के दौरान अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात ध्यानपूर्वक सुनी, शांतिपूर्ण संवाद के लिए प्रोत्साहित किया और समाधान की दिशा में उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। आपसी सहमति एवं संवाद के आधार पर मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया। दोनों पक्षों ने यह भी आश्वस्त किया कि आगे किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।
महिला थाना प्रभारी श्रीमती रितु तोमर द्वारा किए जा रहे प्रयास जनपद में महिला सुरक्षा, संवाद आधारित समाधान, सहज न्याय प्रक्रिया और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। ऐसे प्रयासों से जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हो रहा है।











