
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुहा में तीन घरों में आग लग जाने से लाखों का सामान, नगदी और जेवरात जलकर राख हो गए। वहीं एक ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी नौरंगपुर के गांव खजुहा निवासी विश्राम जाटव की ताई का निधन हो गया था, जिसके कारण परिवार के सभी लोग वहीं मौजूद थे। शनिवार दोपहर अचानक विश्राम के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोस में रहने वाले विश्वनाथ और नन्हे लाल के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगते ही मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान पास में खड़े ट्रैक्टर ने भी आग पकड़ ली और वह जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
विश्राम ने बताया कि उनकी दो पुत्रियों के करीब 20 तोला सोने के जेवरात, पचास हजार रुपये की नगदी, ट्रैक्टर और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। विश्वनाथ और नंदलाल के घरों में भी आग से नुकसान हुआ है।
जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार और कानूनगो राम सजीवन मौके पर पहुंचे और हुए नुकसान का आकलन किया। आग से विश्राम के घर का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे परिजनों में कोहराम मचा है।











