
Jalaun : एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत के मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आ रहा है। मृतक थानाध्यक्ष की पत्नी ने एक महिला आरक्षी पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि देर रात कुठौंद थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय को गोली लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इसी दौरान महिला आरक्षी को थानाध्यक्ष के आवास से निकलते हुए देखा गया था। फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा और निगरानी में कराया गया।
मृतक की पत्नी और परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या मानने से साफ इनकार किया है। परिजनों का आरोप है कि जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मी मीनाक्षी शर्मा समेत अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध है। इसी मामले में महिला पुलिसकर्मी मीनाक्षी का थाना परिसर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष की मौत के बाद पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा मौजूद रहे।
उधर, पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी जालौन ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।
क्या यह आत्महत्या है या फिर साजिश के तहत की गई हत्या?
इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।
फिलहाल कुठौंद थाना गोलीकांड पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।











