कुरुक्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा : स्कूल जा रहे 3 बाइक सवार छात्रो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत , 2 घायल

कुरुक्षेत्र  : कस्बा बाबैन के पास कंदौली गाँव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल जाते समय बाइक सवार 11वीं कक्षा के छात्र की वाहन से टक्कर लगने पर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवारी कर रहीं उसकी दो चचेरी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मृतक छात्र की पहचान जोगी माजरा निवासी कुनाल के रूप में हुई है। उसके साथ ताऊ की बेटी अंकिता और चाचा की बेटी महक भी स्कूल जा रही थीं। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और रोज की तरह बाइक से स्कूल निकले थे।

गाँव कंदौली के पास अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुनाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दोनों लड़कियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर मारने वाला चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना से परिवार और गाँव में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें