
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में एक महिला ने मोहल्ले के ही युवक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रवीण उर्फ विनय नाम का युवक लंबे समय से महिला का पीछा कर उसे परेशान कर रहा है। महिला का कहना है कि विरोध करने और शिकायत देने पर आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी देता है, जिससे वह घर से बाहर निकलने में भी डरने लगी है।
एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता के अनुसार, घटना की शिकायत पहले थाना कुरावली में की गई थी, लेकिन आरोपित के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से वह बेहद निराश है। महिला का आरोप है कि उसने थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार न्याय की उम्मीद लेकर महिला शनिवार को एसपी मैनपुरी के पास पहुंची और पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने महिला को कार्रवाई का दिया भरोसा
महिला की शिकायत सुनकर एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित थाना पुलिस को तत्काल जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसपी ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को हर हाल में न्याय मिलेगा।










