
Mainpuri : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर किशनी थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की नापाक कोशिश की है। बेवर–किशनी हाईवे मार्ग पर स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को बीती रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
सुबह सफाई के लिए पहुँचे लोगों ने प्रतिमाएं टूटे होने की जानकारी पाई और इसकी सूचना अपने साथियों को दी। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। भीड़ ने मौके पर नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही किशनी पुलिस, तहसील प्रशासन और तहसीलदार घासीराम तुरंत मौके पर पहुंचे। किशनी नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप यादव (डैनी) भी घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया, साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद प्रशासन ने नई प्रतिमा जल्द लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा धीरे-धीरे शांत हुआ। लोगों ने स्पष्ट कहा कि मूर्ति तोड़ने वाले अराजक तत्वों को बख्शा न जाए और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई
मामले पर किशनी तहसीलदार घासीराम ने बताया कि बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने प्रतिमा को नुकसान पहुँचाया है। मामले की जांच की जा रही है और नई प्रतिमा लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन पूरे मामले पर कड़ी नज़र बनाए हुए है।
मामला मीडिया में हाईलाइट होते ही राजनीति भी गर्म हो गई। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा “यह सिर्फ मूर्ति नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय पर हमला है।” साथ ही सांसद ने प्रशासन से मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

उधर, किशनी विधानसभा के विधायक बृजेश कठेरिया भी मौके पर पहुंच गए और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को हर हाल में जेल भेजा जाना चाहिए।














