धुंध का बढ़ा खतरा : हरियाणा रोडवेज बसें बिना फॉग लाइट सड़कों पर, धुंध में हादसों का अंदेशा

चरखी दादरी (हरियाणा) : धुंध का मौसम करीब है, लेकिन रोडवेज विभाग की लापरवाही बड़े हादसों को दावत दे रही है। जिले में संचालित अधिकांश बसें बिना फॉग लाइट के सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे धुंध भरे दिनों में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। फिलहाल डिपो ने बसों पर रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि घनी धुंध में केवल रिफ्लेक्टर पर्याप्त नहीं होते। छोटे वाहन, दोपहिया चालक और पैदल यात्री समय रहते दिखाई नहीं देते, जबकि फॉग लाइट की पीली रोशनी दृश्यता बढ़ाकर सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

कुछ आधुनिक बसों में फॉग लाइट की जगह पीली रोशनी वाले बल्ब लगाने की सुविधा मौजूद है, लेकिन पुरानी बसें बिना फॉग लाइट के ही चल रही हैं। चालक बताते हैं कि सफेद रोशनी घनी धुंध में विजिबिलिटी और कम कर देती है, इसलिए उन्हें कई बार सिर्फ पार्किंग लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से जिले में घनी धुंध की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में सड़क सुरक्षा के लिए बसों में फॉग लाइटों का होना अत्यंत आवश्यक है। कई बसों की फॉग लाइटें खराब हैं और बदली जाने का इंतजार कर रही हैं, जबकि कुछ बसों में यह सुविधा है ही नहीं।

अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर बसों में फॉग लाइट लगाई जा चुकी हैं और नई बसें तो पहले से ही इस सुविधा के साथ आ रही हैं। जल्द ही और फॉग लाइटें मिलने पर सभी बसों में पीली रोशनी की व्यवस्था पूरी कर दी जाएगी। दावा है कि एक सप्ताह के भीतर सभी बसों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें