
जयपुर : केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत रूफ टॉप सोलर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए सिटी एक्सीलरेटर कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अन्तर्गत देश के 100 शहरों का चयन किया गया है। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और उदयपुर शहर इसमें शामिल किए गए हैं। प्रोग्राम के अन्तर्गत इन शहरों में जागरूकता गतिविधियों, वेंडर्स को प्रशिक्षण आदि के माध्यम से लोगों को रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा ने विद्युत भवन में इस प्रोग्राम से जुड़े स्टेक होल्डर्स शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। केन्द्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारी भी इस बैठक से जुड़े। डोगरा ने कहा कि रूफ टॉप सोलर की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है। प्रदेश में प्रतिमाह औसतन 10 हजार से अधिक रूफ टॉप लग रहे हैं। इस गति को और बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि राजस्थान पीएम-कुसुम योजना की भांति ही रूफ टॉप सोलर इंस्टॉलेशन में भी अग्रणी बन सके।
डोगरा ने फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से निचले स्तर तक लोगों में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्चुअल नेट मीटरिंग तथा ग्रुप नेट मीटरिंग को अनुमत किए जाने के बाद अब शहरों में वे लोग भी सौर ऊर्जा से जुड़ सकेंगे जिनके पास स्वयं की छत अथवा रूफ टॉप लगाने के लिए आवश्यक स्पेस उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना में डिस्कॉम्स की ओर से 17 हजार रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने पर भी रूफ टॉप सोलर को और गति मिलेगी।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत 1 लाख 9 हजार से अधिक रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 15,932, उदयपुर में 5,794, जोधपुर में 6,436 तथा अजमेर में 2,759 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। बैठक में बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत बैंकों द्वारा 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।















