Banda : ग्राम पंचायत सचिवों की आवाज़ बुलंद, मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

Naraini, Banda : ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों के थोपे जाने से नाराज ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने समस्याओं के निस्तारण के लिए आवाज बुलंद की। मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने की मांग की।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। इसमें कहा गया कि पूरे प्रदेश में ग्राम सचिव अपना मूल कार्य नियमित ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। उनके ऊपर गैर विभागीय कार्य जैसे फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, फैमिली आईडी, विभिन्न प्रकार के पेंशनों का सत्यापन, शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प और बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी, गायों के लिए भूसा प्रबंधन, सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य, पराली प्रबंधन आदि करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए शासन व प्रशासन दबाव बनाकर उनसे कार्य कराता है।

इस मौके पर रमेश चंद्र कुशवाहा, अशोक यादव, सुशील द्विवेदी, सुरेश पटेल, सुरेश वर्मा, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार, ध्यानचंद कुशवाहा, पूनम पांडेय, शशि प्रकाश पांडेय, सचिन प्रताप, अतुल अंजान मौर्य, रविंद्र कुमार, संतोष कुशवाहा, महेश कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विंध्यवासिनी सिंह समेत तमाम सचिव मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें