Sitapur : सकरन में गन्ना उतराई वसूली पर बवाल, उग्र किसानों ने सीसीओ को दिया दौड़ा

Sakran Dehat, Sitapur : सकरन क्षेत्र के ऊंचगांव प्रथम स्थित किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद के गन्ना क्रय केंद्र पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। उतराई के नाम पर हो रही अवैध वसूली का विरोध कर रहे किसानों का विवाद चीनी मिल के सीसीओ सुभाष चंद्र पांडेय से हो गया। किसानों का आरोप है कि सीसीओ ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद भड़के किसान उग्र हो गए और उन्होंने सीसीओ को क्रय केंद्र से दौड़ा दिया। हालात बिगड़ते देख सीसीओ वहां से भाग निकले।

मजदूर कर रहे थे 150–200 रुपये प्रति ट्रॉली वसूली

ऊंचगांव प्रथम स्थित क्रय केंद्र पर लंबे समय से मजदूर किसानों से प्रति ट्रॉली 150 से 200 रुपये उतराई शुल्क के नाम पर वसूली कर रहे थे। जब किसानों ने इसका विरोध किया तो बुधवार को मजदूरों ने तौल बंद कर दी, जिससे गन्ने से भरी कई ट्रॉलियां तीन दिनों तक क्रय केंद्र पर खड़ी रहीं और गन्ना सूखने लगा।

विरोध के बीच सीसीओ की धमकी, किसानों का प्रदर्शन

किसानों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर विरोध बढ़ने पर सीसीओ सुभाष चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और वसूली रोकने की मांग कर रहे किसानों को गोली मारने की धमकी दे दी। यह सुनते ही किसान भड़क उठे और उन्होंने सीसीओ को दौड़ा दिया। घटना के बाद सचिन दीक्षित, राकेश मौर्य, रामसनेही, रामलाल बारी, रमेश मौर्या, हलधर तिवारी, श्री केशन, ईश्वरदीन, विनोद समेत भारी संख्या में किसानों ने क्रय केंद्र पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

डीसीओ के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई तौल

हंगामे की सूचना पर डीसीओ रत्नेश्वर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। किसानों ने सीसीओ के खिलाफ कार्रवाई और उतराई वसूली तत्काल बंद किए जाने की मांग रखी। डीसीओ द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर किसान शांत हुए और तीन दिन बाद क्रय केंद्र पर तौल दोबारा शुरू हो सकी। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध वसूली और अधिकारियों की दबंगई जारी रही, तो वे पुनः आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें