लॉकडाउन बनी मज़बूरी : अभी नही मिल पाई है कोई व्यवस्था कैसे करे खरीददारी-झोझू राम

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। जरवल के विकास खण्ड मुख्यालय पर बनाए गए सरकारी गेहूँ खरीद की व्यवस्था अभी फ़िल हाल राम भरोसे ही है जब की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने ये आदेश भी दिया जा चुका है कि एक अप्रैल से पन्द्रह जून तक किसानों के गेहूँ की खरीददारी कर ली जाए पर  सरकारी गेहूँ खरीददारी का मात्र बैनर ही अभी  टंगवाया गया है जिसे विकास खंड जरवल मुख्यालय पर देखा भी जा सकता है यहाँ शासन के आदेश किसानों के गेहूँ खरीद के बीस दिन गुजर गए हैं एक बोरी गेहूँ की खरीद यहाँ नही हो सकी है। इस सम्बंध मे जरवल समिति के प्रभारी झोखू राम निषाद से जब बात की तो उन्होंने स्पष्ठ कहा कि भइया हम किसानों के गेहूँ की खरीददारी कैसे करे जब सरकार हमे बोरा तक नही दे पा रही है आप भी सब कुछ जान रहे हैं इसमे हमारी क्या गलती है।

मन्त्री पुत्र आज करेगे उद्धघाटन-सचिव
जरवल।जरवल विकास खण्ड मुख्यालय पर अभी तक किसानों के गेहूँ की खरीददारी न होने पर गेहूँ क्रय केन्द्र के प्रभारी झोखू लाल निषाद से जब बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदेश के सहकारिता मन्त्री मा.मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा इस केद्र का उदघाटन करेगे कुछ पुराने बोरे रखे हैं जिससे काम चलाया जावेगा आगे जो व्यवस्था सरकार देगी उसका पालन भी करेगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें