Lucknow : प्रशासनिक अधिकारी के नौकरों ने महिला को उतारा मौत के घाट

  • चोरी के दौरान पहचान छिपाने के लिए पुजारी ने घोटा महिला का गला
  • पुजारी सहित तीन गिरफ्तार 8 हज़ार के वेतन से जरूरतें अधूरी

Lucknow : जानकीपुरम के सेक्टर आई में 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका के घर में पूजा-पाठ और साफ-सफाई करने वाले नौकर इस हत्या में शामिल पाए गए।

घटना का खुलासा

बुधवार रात हुई हत्या को शुरू में चोरी का मामला समझा जा रहा था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया और 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली।

जांच में सामने आया कि बुलंदशहर में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी के नौकर दीपक कुमार ने नीलिमा के घर में चोरी की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने पुजारी जितेंद्र मिश्रा और सुशील कुमार को अपने साथ मिलाया। दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें नौकरी में केवल 8,000 रुपये वेतन मिलता है, जो उनकी जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं है।

हत्या की योजना और अंजाम

नीलिमा श्रीवास्तव के घर चोरी करने के दौरान वह नींद से जाग गई और पुजारी जितेंद्र मिश्रा को पहचान लिया। डर के कारण और अपनी पहचान छिपाने के लिए, पुजारी ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को छुपाने के लिए तीनों आरोपी रोजाना की तरह घर के आसपास घूमते रहे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चोरी के दौरान ज्वेलरी चुराई, जिसे बाद में नकली पाया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

एडीसीपी नॉर्थ गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुजारी जितेंद्र मिश्रा, दीपक कुमार और सुशील कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी बुलंदशहर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह के घर में काम करते थे।

पुलिस ने मामले में मृतका के भाई प्रदीप श्रीवास्तव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें