
गोरखपुर । बस्ती-गोरखपुर मंडल में रविवार शाम से शुरू हुई आंधी-पानी और ओले गिरने से बिगड़े मौसम के मिजाज के दौरान किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।
आकाशीय बिजली गिरने से देवरिया के 07, संतकबीरनगर में पेड़ व दीवार के नीचे दबने से 02 और कुशीनगर में बिजली गिरने से 01 समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई। 06 लोग बुरी तरह झुलसे।
देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमीरा गांव की रहने वाली और आईटीआई की छात्रा संजीवनी तिवारी (18 वर्ष) पुत्री गिरजेश तिवारी गेहूं के खेत में गई थी। इस दौरान बिजली कड़की और वह चपेट में आ गई। आनन-फानन में लोग उसे लेकर सीएचसी रुद्रपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तरकुलवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला कुलदीप गोड़ (26 वर्ष) पुत्र स्व. सुखलाल अपने सब्जी के खेत में गया था। इस दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया। जिला अस्पताल पहुंचा ने पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली गांव की रहने वाली पूजा (18 वर्ष) गेहूं के खेत में बोझ बंधवाने गई थी। मौसम बिगड़ने पर वापस लौट रही पूजा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
भाटपाररानी क्षेत्र के बड़कागांव दूबे के रहने वाले कृष्णा यादव की पत्नी कृष्णावती देवी (45 वर्ष) व रघुनाथ तुरहा का पुत्र बबलू तुरहा भी गेहूं के खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरने से झुलस गए। चिकित्सक ने कृष्णावती को मृत घोषित कर दिया। बबलू तुरहा को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। इनके अलावा भटनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश गोंड़ का पुत्र सतीश (19 वर्ष) खेत से भूसा ढोने के दौरान गिरी बिजली से बुरी तरह झुलस गया। जिला अस्पताल में मौत हो गई। खुखुंदू थाना क्षेत्र के दोघड़ा गांव में गोपाल सिंह (53 वर्ष) और सदर कोतवाली देवरिया के पगरा गांव निवासी मो. शफीक अली (58 वर्ष) खेत में ही बिजली गिरने से झुलस गए। जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बनकटा थाना के ग्राम जैतपुरा में छत पर खड़ी दुर्गा यादव की पत्नी अंकिता यादव, खुखुन्दू के बरडीहा लाला गांव की रहने वाली अमीना खातून और भटनी क्षेत्र के एकडंगा ग़ांव निवासी बाबूराम भी आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलसे हैं।
संतकबीरनगर में दो मरे
संतकबीरनगर के नाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगिना निवासी राजदेई देवी पत्नी लाला बेलदार का काली जगदीशपुर सिवान में खेत है। रविवार की शाम को फसल कटने के बाद अपने गेंहू की मड़ाई करा रही थी। इसी दौरान तेज आंधी पानी शुरू हो गई। इससे बचने के लिए राजदेई बगल में स्थित एक आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई। अचानक पेड़ गिर गया और उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हुआ गांव में हुई। गिरीश चन्द्र राजभर (55) गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां रहकर उसके पशुओं की देखभाल करने का काम करता था। रविवार की शाम वहां पशुओं को चारा खिलाने पहुंचा। इसी दौरान तेज आंधी तूफान शुरू हो गया। बगल में स्थित पेड़ पशु शेड के ऊपर गिर गया। इससे दीवार भरभराकर गिरीश के ऊपर गिर गई। उसमें दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घनघटा थाना क्षेत्र के करियाजोत गांव में गिरी बिजली की चपेट मे आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैैं।
कुशीनगर में एक महिला मरी, दूसरी झुलसी
फाजिलनगर, तमकुही व दुदही क्षेत्र में रविवार की शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। यह सिलसिला विभिन्न क्षेत्रों में आधी रात तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि पटहेरवा क्षेत्र के परसौनी में ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दुकान के सामने दो बकरियों के साथ बैठी महिला मीना देवी (45 वर्ष) की मौत हो गई। बकरियां भी मर गईं। दूसरी महिला झुलस गई। ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।










