
Hathras : मथुरा–बरेली रेलवे लाइन पर तालाब ओवरब्रिज के नीचे आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दो युवकों के बीच विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। आश्चर्यजनक बात यह रही कि झगड़े के दौरान कुछ महिलाएँ भी बीच-बचाव के बजाय लड़ाई में कूद पड़ीं, जिससे मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक पहले कहा–सुनी कर रहे थे, लेकिन थोड़ी ही देर में मामला नियंत्रण से बाहर हो गया। झगड़े के दौरान महिलाओं द्वारा दखल देने से माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान धक्का-मुक्की के चलते कपड़ों के फटने जैसी अव्यवस्थित स्थिति भी देखी गई।
घटना रेलवे ट्रैक के बीच होने के कारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी पैदा हुई। राहगीरों ने बताया कि ट्रेन मूवमेंट वाले स्थान पर इस तरह की गतिविधि बेहद खतरनाक हो सकती है।
मारपीट का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक और महिलाएँ सभी आपस में उलझते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और रेलवे अधिकारियों को दी है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विवाद की वजह क्या थी और इसमें शामिल लोग कौन हैं।
इस घटना ने रेलवे ट्रैक के आस-पास सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ऐसे स्थानों पर छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।










