Shahjahanpur : पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड पर चोरी का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

Shahjahanpur : पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक, थाना सदर बाजार, ने पुलिस टीम के साथ रोडवेज बस अड्डे के पास हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना सदर बाजार में बालकृष्ण वाजपेयी, पुत्र रामदास वाजपेयी, निवासी ग्राम शिरोमणिनगर, थाना बेहटा गोकुल, जिला हरदोई, द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि रोडवेज बस स्टैंड से सवारी वाहन संख्या UP78 LN 5542 में रखा उनका बैग, जिसमें कीमती सामान था, अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पक्का दीवान तालाब वाली सड़क, गदियाना चुंगी की तरफ से प्रकाश में आए अभियुक्त गुरदयाल, पुत्र अंगनपाल, उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी ग्राम ततापुर, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई तीन पीली धातु की अंगूठियाँ एवं ₹550 नकद बरामद कर लिए। बरामदगी के आधार पर दर्ज केस में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुए अभियुक्त गुरदयाल के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें