
Shahjahanpur : जलालाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते वृहस्पतिवार रात कथित रूप से गोली लगने से घायल हुए रुस्तमपुर चक निवासी जगदीप सिंह के मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। देर रात, घायल के परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती न किए जाने का आरोप लगाते हुए नगर के बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर उन्हें खदेड़ दिया।
घायल जगदीप के अनुसार, गुरुवार रात करीब नौ बजे शाहजहांपुर के चिनौर निवासी एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते उसे घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी, जो उसके दाहिने हाथ के कंधे पर लगी। पुलिस ने उसे पहले सीएचसी भिजवाया, जहाँ से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि गुरुवार रात परिजन जगदीप के साथ पुनः सीएचसी पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं किया गया क्योंकि सीएचसी से रेफर किए गए पर्चे पर यह नहीं लिखा था कि उसे गोली लगी है। इस बात को लेकर परिजन स्टाफ से काफी देर बहस करते रहे। बाद में पुलिस के पहुंचने पर परिजन घायल को ले जाने की बात कहकर वहां से चले गए।
रात करीब डेढ़ बजे परिजनों ने नगर के मुख्य चौराहे पर हाईवे जाम लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोक दिया। इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि गोली लगने का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और जांच जारी है। घरवालों की ओर से अभी तक कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।










