कोरोना बैश्विक महामारी व धारा 144 लाकडाउन उलघंन कर जुआ खेलते समय चार गिरफ्तार

संतोष मिश्रा
नानपारा/बहराइच। बीते शनिवार को कोरोना वैश्विक महामारी व धारा 144 सीआरपीसी0 के उलघंन के क्रम में 04 व्यक्तियों द्वारा एकत्र होकर भीड इक्कठ्ठा करना एंव जुआ खेलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह थाना रुपईडीहा के कुशल निर्देशन में गोपाल के घर के समाने सद्दीक के खेत में बैठ जीत, हारी बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त जाकिर पुत्र जोगी, सोनू पुत्र बाउर निवासीगण रुपईडीहा गांव तथा जुबेर पुत्र इब्राहीम, आमिर पुत्र बसीम निवासीगण बरथनवा कस्वा थाना रुपईडीहा को फड से 1200 रुपया एंव जामा तलाशी के 350 रुपया एंव लावारिस तीन अदद मोटर साईकिल सहित करीब 6 बजे हिरासत मे लिया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/2020 धारा 188/269 भादवि0 व 13 जुआ अधिनियम 1867 की धारा एंव बरामद तीन अदद मोटर साइकिलो का कोई वारिस न मिलने के कारण लावारिस में दाखिल किया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 उमाकान्त मिश्र, आरक्षी मनोज कुमार गौड़ , कां0 आंशू दुबे, कां0 संतोष कुमार चौहान, कां0 प्रतीक कुमार वर्मा शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें