Shahjahanpur : छप्पर में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख

Shahjahanpur : जलालाबाद थाना क्षेत्र के गाँव गुलडिया निवासी अरुण कुमार के छप्परदार घर में वृहस्पतिवार रात अचानक आग लग जाने से हजारों की कीमत का घरेलू सामान जल गया। गृहस्वामी ने रंजिश के चलते आग लगाई जाने का आरोप लगाया है।

अरुण कुमार के अनुसार, बीती रात वह अपनी भांजी की शादी में कटरा गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी और बेटा मौजूद थे। रात करीब 11 बजे अचानक उनके घर में आग लग गई। मां और बेटे के शोर मचाने पर पास के पड़ोसी जाग गए और किसी तरह आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर का सामान, गद्दे, रजाई, आलू और घुइया के बीज के अलावा पास में रखा भूसे का ढेर जलकर राख हो गया।

पीड़ित की सूचना पर गाँव पहुंचे लेखपाल ने आग में हुए नुकसान का आंकलन किया। पीड़ित का आरोप है कि रंजिश के चलते किसी गाँव के व्यक्ति ने उसके घर में आग लगाई, जिससे उसे करीब 40,000 रुपये का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें