
Jalaun : ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, विकासखंड महेवा इकाई ने शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। समिति ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी की बाध्यता केवल दबाव बनाती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार नेटवर्क समस्याओं के कारण उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं हो पाता। ऑनलाइन हाजिरी थोपे जाने से शासकीय कार्यों के निष्पादन में बाधा उत्पन्न होती है और फील्ड में लगातार रहकर कार्य करना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमसे अतिरिक्त कार्यभार कराया जाता है, जिसके कारण हम अपने विभागीय कामकाज को कुशलतापूर्वक नहीं कर पाते, इसलिए इसे हटाना आवश्यक है। सचिवों ने चेतावनी देते हुए बताया कि निजी मोबाइल नंबरों पर बनाए गए सभी शासकीय एवं विकासखंड स्तरीय व्हाट्सऐप ग्रुप वे छोड़ देंगे, क्योंकि इन्हीं ग्रुपों के माध्यम से अतिरिक्त कार्यों के आदेश प्राप्त होते हैं।
सचिवों ने काली पट्टी बाँधकर खंड विकास कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया। एकजुटता दिखाते हुए सचिवों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक हम चरणबद्ध तरीके से विरोध जारी रखेंगे।
इस दौरान राहुल पहाड़िया, अंजन पाल, भगवती देवी सहित तमाम ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।










