Basti : ऑटो व कार की टक्कर, एक की मौत

Lalganj, Basti : थाना क्षेत्र बस्ती–महुली मार्ग पर हटवा गाँव के पास शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ऑटो और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक सन्नी 28 वर्ष पुत्र संजय, निवासी साईं टोला, दक्षिण दरवाजा बस्ती, कैली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायल सन्नी को एंबुलेंस द्वारा ओपेक चिकित्सालय कैली पहुंचाया गया था, जहाँ सूचना मिलते ही परिजन भी पहुँच गए थे।
कार चालक गणेश 34 वर्ष पुत्र बसंत को भी चोटें आई हैं।

ऑटो और कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
ऑटो में सवार सीतापति 50, अंशुपाल 23, सोनमती 40, संध्या 35 निवासी ग्राम देवमी तथा सिसवा के तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो महादेवा की तरफ से बस्ती की ओर जा रहा था, जबकि कार बस्ती से महादेवा की ओर आ रही थी। कार में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।
टक्कर के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

सूचना मिलते ही मौके पर तीन एंबुलेंस पहुँचीं और घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने पहुँचकर दोनों वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल कराया।

ऑटो चालक सन्नी दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें