भोपाल में फर्जी IB अधिकारी बनकर ठगी, आरोपी अशफाक आलम गिरफ्तार

भोपाल : भोपाल के मिसरोद थाना पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए फर्जी IB अधिकारी बने ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशफाक आलम, जो दिल्ली का रहने वाला है और मूलतः बिहार का निवासी है, खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताकर लोगों से भारी रकम ऐंठ रहा था। वहीं भोपाल जॉन 2 addl dcp ने बताया भोपाल निवासी आशीष कुलश्रेष्ठ ने पुलिस को शिकायत की थी कि एक व्यक्ति ने खुद को IB ऑफ़िसर बताकर मेडिकल काउंसिल में अधिकारी की पोस्ट दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मिसरोद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास क्या मिला

आरोपी के पास से फर्जी IB अधिकारी का परिचय पत्र मिला, जिसमें नाम अमोल पाठक लिखा था।मोबाइल में कई बड़े अधिकारियों के संपर्क नंबर मिले हैं।पुलिस को शक है कि आरोपी लंबे समय से इसी तरीके से लोगों को निशाना बना रहा था। भोपाल पुलिस आरोपी को दिल्ली लेकर जाएगी ताकि पूरी नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जांच की जा सके।

पुलिस की अपील

किसी भी नौकरी, पद या सरकारी नियुक्ति के लिए फोन या निजी संपर्क के जरिए मांग करने वाले व्यक्ति पर भरोसा न करें। तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें