
बस्ती। जिले की कलवारी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने खेतों से इंजन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 6 लिस्टर इंजन, एक पंपिंग सेट तथा TATA ACE वाहन बरामद किया है। गिरोह के दो अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए।
थनहवा–मुड़ियारी मोड़ पर गुरुवार देर रात पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान वाहन चालक तेज गति से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान रिजवान के रूप में हुई है।
पूछताछ में रिजवान ने बताया कि चोरी किए गए इंजन वह कबाड़ी के रूप में काम करने वाले अमरजीत जायसवाल को बेचता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अमरजीत को भी गिरफ्तार कर लिया। अमरजीत चोरी के इंजनों की खरीद–फरोख्त में शामिल था।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह लंबे समय से बस्ती व आसपास के जिलों में सक्रिय था। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह एवं एसओजी टीम को उत्कृष्ट कार्य हेतु 25–25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।










