Jhansi : नशे में युवक ने कुएं में कूदकर दी जान, डेढ़ घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला शव

Jhansi : सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गणेश मड़िया कैंट के एवर्ट मार्केट रोड स्थित इलाके में शराब के नशे में एक युवक ने अचानक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। करीब डेढ़ घंटे की रेस्क्यू कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

घटना के अनुसार 37 वर्षीय मोहन सिंह उर्फ मोनू, जो प्रतिदिन शराब पीने की आदत रखता था, गुरुवार रात भी नशे में था। रात लगभग 10:30 बजे उसने अपनी मां से बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी, लेकिन मां ने मना कर दिया। इसके बाद वह गैस चूल्हे से बीड़ी जलाने लगा। इस दौरान उसके बड़े भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे मोनू नाराज हो गया। गुस्से में वह घर से बाहर निकल गया और जाते समय उसने मेन गेट की कुंडी बाहर से बंद कर दी।

कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों ने घर पहुंचकर परिवार को बताया कि मोनू ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाते हुए करीब 30 मीटर की दूरी पर बने कुएं में कूद गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सीओ सिटी झाँसी लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू शुरू कराया गया। मृतक शराब के नशे में था और प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। आगे की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें