Dehradun : मोहब्बेवाला में पलटा ट्रक, छह वाहन क्षतिग्रस्त…चालक की नींद बनी वजह

देहरादून : मोहब्बेवाला इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जब मोहंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर छह वाहनों से टकरा गया और खुद रोड किनारे नाले में पलट गया। हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक एक्सप्रेसवे से देहरादून में प्रवेश कर रहा था कि चालक को नींद की झपकी आई और सामने से एक ट्रक आने पर उसने नियंत्रण खो दिया। ट्रक का एक पहिया नाले में चला गया और वाहन एक तरफ झुकते हुए नाले की दीवार को भी नुकसान पहुंचा। मौके पर डीजल बहने से आग लगने का खतरा भी उत्पन्न हुआ, जिसे फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत काबू में किया। पुलिस और यातायात अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और करीब ढाई घंटे में सड़क को यातायात के लिए खोल दिया।

एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि तुरंत टीम भेजकर सड़क को सुरक्षित बनाया गया। मोहब्बेवाला एक्सप्रेसवे एंट्री पॉइंट लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बन चुका है। तेज रफ्तार से शहर में प्रवेश करते समय वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे छोटे वाहन और स्थानीय लोग अक्सर प्रभावित होते हैं। पिछले डेढ़ साल में यहां आधा दर्जन से अधिक बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग घायल या मारे गए। स्थानीय लोग और यातायात पुलिस लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने और गति सीमा सख्त करने की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें