
Noorpur, Bijnor : अमरोहा मार्ग पर ग्राम जूझेला की पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गुलदार की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में ले लिया।
थाना क्षेत्र शिवाला कलां के गांव जूझेला की पुलिया पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गुलदार की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, घटनास्थल के आसपास मादा गुलदार के गुर्राने की आवाज़ से लोगों में दहशत का माहौल है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं मादा गुलदार राहगीरों पर हमला न कर दे। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।











