Mainpuri : करहल रोड पर तीन वाहनों की टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल

Mainpuri : थाना दन्नाहार क्षेत्र के करहल रोड पर आरसीएल कोल्ड स्टोरेज के सामने सोमवार को हुए सड़क हादसे में मौत और चीख-पुकार का दर्दनाक मंजर देखने को मिला। कार, मोटरसाइकिल और साइकिल के आमने-सामने भिड़ जाने से जोरदार टक्कर हुई। हादसा इतना भयावह था कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवारों को भी हल्की-फुल्की चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम जसवंतपुर निवासी एक युवक के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों वाहन तेज रफ्तार में थे और अचानक आमने-सामने आ जाने के कारण टक्कर से बचने का कोई मौका नहीं मिला। टक्कर होते ही सड़क पर अफरातफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि करहल रोड पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में हादसे की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें