
Jalaun : ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के दर्जनों कोटेदारों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कोटेदार हाथों में ई-पॉश मशीनें लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने हितों से जुड़ी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
बता दें कि प्रदर्शनकारी कोटेदारों ने सरकार से अपनी तमाम मांगों को तुरंत मानने की मांग की। उनकी प्रमुख मांगों में पीडीएस के तहत होने वाली बिक्री पर दिए जाने वाले कमीशन में वृद्धि और उनके मानदेय को सुनिश्चित करना शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने ई-पॉश मशीनों से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के निराकरण, समय पर भुगतान, और अन्य लंबित मुद्दों के समाधान की भी मांग की।
कोटेदारों ने अपना ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि मौजूदा कमीशन दरें बहुत कम हैं, जिससे उनका परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। बढ़ती महंगाई और ई-पॉश मशीनों के रखरखाव की लागत को देखते हुए कमीशन में तत्काल वृद्धि आवश्यक है।










