Moradabad : बीमा क्लेम के लिए पिता ने बेटे की ली जान, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Moradabad : जिले में सामने आया अनिकेत हत्याकांड ऐसा रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनिकेत की हत्या किसी बाहरी दुश्मनी या झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि 2 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के लालच में उसके अपने पिता ने ही साजिश रचकर की।

पिता ने रची मौत की साज़िश
पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता ने अपने ही बेटे से छुटकारा पाने के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई। इस खौफनाक प्लान में कई लोग शामिल थे, जिनमें एक मुख्य आरोपी अधिवक्ता भी बताया जा रहा है, जो पूरी साजिश में अहम भूमिका निभा रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

मोहनपुर में मिला था अनिकेत का शव
घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है, जहाँ अनिकेत का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। शुरुआत में पिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और मामले को हादसा बताकर एफआईआर दर्ज कराना चाहा।

पुलिस को हुआ शक, चाचा की तहरीर ने बदला रुख
पुलिस को पिता की बातों में कई विरोधाभास मिले। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद जब जांच गहराई से की गई, तो ऐसा खौफनाक सच सामने आया जिसने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया।

चार आरोपी गिरफ्तार, वकील फरार
पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस केस का मुख्य किरदार और साजिशकर्ता अधिवक्ता अब भी फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

बीमा राशि ने ली बेटे की जान
जांच में पाया गया कि आरोपी पिता ने अपने बेटे के नाम 2 करोड़ रुपये का बीमा करवाया था। उसी रकम को पाने के लिए उसने अपने ही बेटे की हत्या कराई और सुपारी दी। यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि लालच, विश्वासघात और मानवता के पतन की ऐसी मिसाल है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।

पुलिस जांच जारी
पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी अधिवक्ता के भी गिरफ्त में आने की संभावना है।

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने जानकारी दी
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया कि 16 नवंबर को एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था। उसकी पहचान अनिकेत शर्मा के नाम से हुई, जो जिला संभल का रहने वाला था। उसके सिर पर गहरी चोटों के निशान थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जांच का खुलासा
पुलिस टीमों की जांच में पता चला कि मृतक के पिता और एक अमरोहा के अधिवक्ता ने मिलकर अपने बेटे की हत्या की साजिश रची थी। मृत्यु के बाद 2 करोड़ रुपये की बीमा राशि में से अधिवक्ता को 25 लाख रुपये देने का प्लान बनाया गया था। पिता ने अपने बेटे को फैक्ट्री से बाहर निकलवाकर तीन लोगों के साथ गाड़ी में बैठाया। तीनों ने शराब पिलाकर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया और उसके शरीर पर गाड़ी चढ़ाकर एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया।

अधिकारियों की कार्रवाई
इस पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें