
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र में तैनात रहे पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पुलिसकर्मियों में एक इंस्पेक्टर और चार दारोगा शामिल हैं, जिनके खिलाफ पीजीआई थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन इंस्पेक्टर नुरुल हुदा खान ने कराई है।
मामले के अनुसार, प्रह्लाद सिंह, संतोष सिंह, राजेश और दिनेश नामक चार व्यक्तियों पर आरोप है कि उन्होंने 30 दिसंबर 2020 को विशाल आर्यन स्टोर के मामले में झूठे साक्ष्य गढ़ने और साजिश रचने की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने बिना किसी गवाह के कोर्ट में फर्जी चार्जशीट दाखिल की, जिससे चार निर्दोष व्यक्तियों को सरिया चोरी के मामले में झूठे आरोप में फंसाया गया।
मामले की जांच एंटी करप्शन विभाग को सौंपी गई थी। इस जांच के बाद पता चला कि इन पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से कार्रवाई की है।
इसके अतिरिक्त, दारोगा आलोक श्रीवास्तव पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने साजिश रची और झूठे साक्ष्य प्रस्तुत कर न्याय व्यवस्था को झुठलाने का प्रयास किया।
यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि यह पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का हिस्सा बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर अफरातफरी! 5 घंटे से ज्यादा की देरी से उड़ी फ्लाइट, रात 2 बजे के बाद हुआ टेकऑफ










