कोलकाता के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, 10 दमकल गाड़ियां पहुंची मौके पर

कोलकाता : कोलकाता के आनन्दपुर के गुलशन कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक प्लास्टिक गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह लगभग 10 बजे एक फ्लैट के नीचे बने रंग और प्लास्टिक के गोदाम से धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम घने काले धुएं से भर गया। गोदाम में ज्वलनशील सामग्री होने की वजह से आग तेजी से फैल गई जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल को दी। शुरुआत में दमकल की दो इंजिन पहुंचीं लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए इंजिनों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई है। दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

घटना को लेकर आसपास के लोग दहशत में हैं हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग किस वजह से लगी इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। दमकल की टीम आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें