बिजनौर : सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से SIR में सहयोग की अपील

नूरपुर, बिजनौर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजय शंकर सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में सहयोग की अपील की।

विशेष मतदाता पुनीरिक्षण के सम्बंध में बृहस्पतिवार को नगरपालिका परिषद के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी विजय शंकर सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, वार्ड सभासदो से एसाईआर में सहयोग की अपील की।ताकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त समयसारिणी के भीतर शत प्रतिशत कार्य हो सके।

उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ घर घर जाकर गणना प्रपत्रों को वितरण कर रहे हैं। गणमान्य नागरिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गणना प्रपत्र भरवाकर एकत्रीकरण करने में बीएलओ का सहयोग करें।उन्होंने बीएलओ से कहा कि एएसडी सूची बनाए जिसमें उन मतदाताओं के नाम शामिल करें जिनकी मृत्यु हो चुकी है जो डबल है या जो स्थायी रूप से बाहर शिफ्ट हो गए है अथवा अनुपस्थित है। सूची को सभी राजनैतिक दलों से साझा करें ताकि किसी मतदाता का नाम न छूट जाए।

बैठक में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सी०पी० सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष निशान्त कर्णवाल, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष जुल्फकार कुरैशी,बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष रवि कुमार, निकायबोर्ड के सदस्य, अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र, बीडीओ डॉ दिनेशपाल शर्मा, धर्मेन्द्र जोशी व बीएलओ उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े : बिजनौर : युवती से छेड़छाड़ करने व उसका फोटो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें