अभेद्य किले में तब्दील हो गई दिल्ली! स्नाइपर, एंटी ड्रोन शिल्ड और पांच लेयर सुरक्षा घेरे में हैं पुतिन

Putin Visit India : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के मद्देनजर, दिल्ली को पूरी तरह से एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें स्नाइपर, एंटी-ड्रोन शील्ड और पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे स्थापित किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इन इंतजामों को अंजाम दे रही हैं ताकि पुतिन की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। गुरुवार को वह अपने विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के महत्वपूर्ण इलाकों को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में बदल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रोटोकॉल को जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान लागू सुरक्षा योजनाओं को दोहराते हुए अपनाया गया है।

पुतिन की सुरक्षा का मुख्य केंद्रबिंदु उनकी कस्टम मेड ऑरस सीनेट लिमोजीन है, जिसे सामान्यतः रोलिंग बंकर कहा जाता है। यह खास कार भारत में ही रूस से लाया गया है और अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों के साथ डिजाइन की गई है। इसमें स्पिनर फायरिंग, आईईडी विस्फोट और केमिकल हमलों का सामना करने की क्षमता है, साथ ही रन-फ्लैट टायर और आपातकालीन ऑक्सीजन सुविधाएँ भी मौजूद हैं।

गुरुवार को दिल्ली में जो दृश्य देखा गया, वह शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। पुतिन ने अपनी कार में न बैठकर प्रधानमंत्री मोदी की सफेद फॉर्च्यूनर कार में बैठना चुना। काफिले के दौरान, पुतिन की विशेष सुरक्षा वाली गाड़ी पीएम मोदी की कार के पीछे चलती नजर आई। यह खास कार, जिसे ऑरस सीनेट कहा जाता है, रूसी वाहन निर्माता कंपनी ऑरस मोटर्स की एक लग्जरी और सुरक्षित वाहन है, जिसे विशेष सुरक्षा मानकों के आधार पर विकसित किया गया है। दावा किया जाता है कि यह कार स्पाइनर फायरिंग, आईईडी विस्फोटों और रासायनिक हमलों से सुरक्षित है।

सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के विमान की दिल्ली में लैंडिंग से लेकर प्रस्थान तक, पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रूस की आंतरिक एजेंसियों के उन्नत सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल को भारत के आतंकवाद-रोधी बलों के साथ मिलाकर पांच स्तरीय सुरक्षा जाल बिछाया गया है। प्रत्येक होटल में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां छतों पर स्नाइपर तैनात हैं, जिनके पास एआई तकनीक से लैस बंदूकें हैं। आयोजन स्थल और आसपास की इलाकों पर ड्रोन-रोधी प्रणालियों का भी प्रयोग किया गया है।

राष्ट्रपति पुतिन के हवाई यात्रा के लिए इल्युशिन IL-96-300PU का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे कभी-कभी ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ भी कहा जाता है। यह अत्याधुनिक विमान चार इंजनों से लैस है, जिसमें उन्नत कमांड सिस्टम और मिसाइल-रक्षा प्रणाली मौजूद है। विमान को छिपाने के लिए बैकअप जेट भी साथ में उड़ान भरते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर, कुछ होटलों में डमी गणमान्य व्यक्तियों को भी रखा गया है और होटल कर्मचारियों की कई बार जांच की गई है, ताकि किसी भी तरह की असामान्यता से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद बवाल! ‘अकबरपुर’ का नाम बदला, बोर्ड पर लिखा रघुवरपुर, फोटो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें