
सोनौली, महाराजगंज। भारत–नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर गुरुवार रात बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, जब एक भारतीय-मूल के कनाडाई नागरिक को फर्जी वीजा और नकली एयरपोर्ट डिपार्चर स्टैम्प के साथ आब्रजन विभाग ने दबोच लिया।
आरोपी के पास मौजूद दस्तावेज़ों की जाँच में दिल्ली एयरपोर्ट इमिग्रेशन की नकली मुहर पाई गई, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में लेकर व्यापक पूछताछ शुरू हुई।जांच के दौरान सामने आया कि युवक मूल रूप से पंजाब के मोहाली का रहने वाला है और कनाडा में बस चुका है। उसके पास मौजूद पासपोर्ट और ई वीजा तो वैध था, लेकिन उसमें लगा डिपार्चर स्टैम्प पूरी तरह फर्जी पाया गया। अधिकारियों के अनुसार, युवक नकली स्टैम्प लगवाकर नेपाल के रास्ते फिर से कनाडा जाने की तैयारी में था, जिससे वह भारत में हुई संभावित इमिग्रेशन जांच से बच सके।
घटना उस समय पकड़ी गई जब वह सोनौली इमिग्रेशन दफ़्तर पर नेपाल जाने की अनुमति और स्टैम्पिंग के लिए पहुंचा। दस्तावेज़ों को चेक करते समय अधिकारियों को स्टैम्प में कई अनियमितताएँ दिखीं, जिसके बाद गहन जांच की गई और पूरी सच्चाई सामने आई।पुलिस द्वारा बरामद आधार कार्ड में युवक की पहचान विमल डांसी, निवासी मोहाली, पंजाब के रूप में हुई है। कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क, नकली स्टैम्प कैसे लगे तथा इसमें और कौन लोग शामिल हैं- इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि यह मामला मानव तस्करी या अवैध यात्रा रैकेट से भी जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सीमा क्षेत्र पर ऐसे मामलों को लेकर पुलिस व आब्रजन विभाग पहले से ही सतर्कता बढ़ाए हुए है। सोनौली बॉर्डर पर इस तरह का फर्जीवाड़ा पकड़ में आना सुर
यह भी पढ़े : मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद बवाल! ‘अकबरपुर’ का नाम बदला, बोर्ड पर लिखा रघुवरपुर, फोटो वायरल










