
Naraini, Banda: जिस तिरंगे की आन-बान और शान की रक्षा के लिए आजादी के दीवानों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी और देशवासियों को आजादी का तोहफा दिया, उसकी राष्ट्रध्वज को विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय में उपेक्षा का शिकार बना दिया गया।
देश की आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा विद्युत उपखंड कार्यालय में कचरे के ढेर में पड़ा देखा गया। यह न सिर्फ राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला है, बल्कि सरकारी कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था का भी प्रतीक है। कार्यालय के अंदर जहां अधिकारी और कर्मचारी सरकारी कामकाज अंजाम देते हैं, वहीं कचरे के ढेर के बीच पड़ा तिरंगा अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ने तिरंगे के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन कस्बे के लोगों का आक्रोश राष्ट्रध्वज के अपमान को लेकर बढ़ता जा रहा है। कस्बेवासियों ने विभागीय अधिकारियों से वायरल वीडियो के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।











