
Mandawar, Bijnor : बुधवार की देर रात लगभग 8 बजे समीर, पत्नी महमूद खान निवासी मोहल्ला मंगल बाजार ने बताया कि फरमान उर्फ मुर्गे वाला, जो उनके सामने रहता है, अक्सर गंदगी करता रहता है और परेशान करता है। वह अपनी दुकान के आगे कुर्सी रखकर बैठता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है।
रात करीब 8 बजे फरमान, उसके पिता अब्दुल वहीद उर्फ भूरा और सलमान पुत्र वाजिद मोहल्ला बंजारान कई लोग कुर्सी डालकर बैठे थे। इसी बीच उनका बेटा वहां से गाड़ी लेकर आया, तो फरमान और भूरा ने गाड़ी निकालने को लेकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान फरमान और सलमान अपने आपको पत्रकार बताते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
इतना ही नहीं, जब समीर ने इसका विरोध किया, तो वे उसके घर में घुस आए और उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
मंडावर कस्बा इंचार्ज राम औवतार ने बताया कि समीर और फरमान के खिलाफ शांति भंग में चालान कर दिया गया है।











