कानपुर के घाटमपुर में दर्दनाक हादसा, खेल खेल में घर मे लगी आग, तीन मासूमों ने तोड़ा दम

सचिन त्रिपाठी

कानपुर । घाटमपुर के गोपालपुर गाँव मे आज एक हृदयविदारक घटना में तीन मासूमों की जीवनलीला समाप्त हो गयी । खेल खेल में लगी इस आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कुछ ही मिनटों में सब कुछ खत्म हो गया । यह हादसा तब हुआ जब मजदूरी का काम करने वाला संतराम अपनी पत्नी के साथ गेहूँ की फसल काटने खेत पर गया हुआ था । घर पर उनके चारों बच्चे थे ।

https://youtu.be/oxqNNPYnp6M

जानकारी के अनुसार संतराम का तीन वर्षीय मासूम की घर के अंदर ही तड़पकर मौत हो गयी । शोर सुनकर संतराम के बड़े भाई का बेटा मनसुख वहाँ पहुंचा । बड़ी मशक्कत के बाद उसने 5 वर्षीय सीता व गीता और 2 साल की मासूम रीता को बाहर निकाला । आनन फानन में तीनों को गंभीर अवस्था मे घाटमपुर सी एच सी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट रेफेर कर दिया गया । लेकिन रास्ते मे ही एक मासूम की मौत हो गयी । तो वहीं एक की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी । एक बच्ची का इलाज अभी भी हैलट अस्पताल में चल रहा है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें