
Lucknow : कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती का विवाह मार्च 2024 में मानकनगर के ओशो नगर में हुआ था। आरोप है कि शादी में भरपूर दान-दहेज लेने के बावजूद पति, ससुरालीजन, ननद और नंदोई उसे प्रताड़ित करते थे। पीड़िता का आरोप है कि उसका जेठ अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था।
आरोप है कि शनिवार सुबह पति, सास, जेठ, ननद और नंदोई ने उसे बुरी तरह मारपीट की। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी। जब मायके वाले पुलिस के साथ उसके ससुराल पहुंचे, तो सास ने उसके सारे जेवर उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिए और उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता अपने मायके वालों के साथ कृष्णा नगर थाने पहुंची और पति, सास, ससुर, ननद, नंदोई और जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी.के. सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।












