
Lucknow : कृष्णा नगर पुलिस ने किशोरी संग दुष्कर्म मामले में न्यायिक अभिरक्षा से तीन वर्षों से फरार चल रहे आरोपित को गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी.के. सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में 13 वर्षीय किशोरी संग दुष्कर्म मामले में पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित राहुल कुमार पुत्र भाईलाल निवासी नन्दनगर, नटखेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से वह जमानत पर रिहा चल रहा था।
वर्ष 2023 फरवरी माह में पेशी के दौरान पॉक्सो न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपित को दोषसिद्ध करते हुए फैसला सुनाया था और गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। वहीं से दोषसिद्ध आरोपित कोर्ट को चकमा देते हुए फरार हो गया था और ट्रेन द्वारा दिल्ली चला गया, जहां वह तीन वर्षों तक छुपकर रहा।
बुधवार को वह दिल्ली से अपने घर पहुंचा, जिसे मुखबिर की सूचना पर घर से ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।













