लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा : इंडिगो फ्लाइटों में देरी से बढ़ा आक्रोश

लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों में लगातार देरी की वजह से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि इंडिगो की कई फ्लाइटें कल रात से ही लेट चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है। नाराज़ यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ नारेबाज़ी भी की और आरोप लगाया कि इंडिगो की ओर से देरी को लेकर कोई जानकारी या अपडेट नहीं दिया गया। कई यात्री सुबह से ही एयरपोर्ट पर अपनी उड़ानों का इंतज़ार कर रहे हैं और एयरलाइन के व्यवहार से बेहद परेशान नज़र आए।

यात्रियों का कहना है कि बिना सूचना घंटों इंतजार कराना अत्यंत परेशान करने वाला है और एयरलाइन को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें