
Chandpur, Bijnor : चांदपुर वार्ड नंबर 21 के सभासद अनवर उल हक़ उर्फ (शारिक हाशमी) ने मोहल्ला कटकूई के भाग संख्या 173 व 174 के बूथ की दूरी कम करने के संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी/चांदपुर उप जिलाधिकारी से बूथ को नज़दीक लाने की मांग की है।
बीते लंबे समय से मोहल्ला कटकूई के रहने वाले लोगों को अपना वोट डालने के लिए एम.एम. इंटर कॉलेज (चांदपुर) जाना पड़ता है, जो मोहल्ला कटकूई से काफ़ी दूरी पर स्थित है। वहाँ वोट डालने में वृद्धों व महिलाओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, वोट डालने में लंबी लाइन लगानी पड़ती है और उस दिन ई-रिक्शा जैसी सवारियां भी बंद कर दी जाती हैं, जिसके कारण बुजुर्गों व महिलाओं का वहाँ पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इसीलिए वार्ड नंबर 21 के सभासद अनवर उल हक़ उर्फ (शारिक हाशमी) ने पत्र लिखकर सहायक निर्वाचन अधिकारी चांदपुर उप जिलाधिकारी को मोहल्ला कटकूई के लोगों की समस्या से अवगत कराते हुए उनके समाधान की अपील की है।
हाल ही में चल रहे SIR में भी सभासद अनवर उल हक़ उर्फ शारिक हाशमी ने चांदपुर नगर की जनता की खूब सहायता की और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया।
यह कोई पहली बार नहीं है शारिक हाशमी समाज सेवा में हमेशा आगे नज़र आते हैं।












