
Moradabad : उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग की बढ़ती सर्वे रिपोर्टिंग और BLO ड्यूटी का दबाव एक और मासूम परिवार को अनाथ कर गया। मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव के रहने वाले सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने मानसिक थकान, सरकारी दबाव और लगातार मिल रही ड्यूटी के कारण फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उनकी मौत ने पूरे शिक्षा महकमे को झकझोर कर रख दिया है।
दो पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा- “मैं टूट चुका हूं। SIR और BLO का दबाव अब सहन नहीं होता।”
मरने से पहले सर्वेश ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें सरकारी कार्यभार की असहनीय पीड़ा साफ झलकती है। उन्होंने लिखा कि SIR का निरंतर दबाव, असीमित कार्यभार और BLO ड्यूटी ने उनकी मानसिक स्थिति बिगाड़ दी थी।
उन्होंने यह भी लिखा कि “मेरे परिवार का कोई दोष नहीं है। मुझे माफ कर देना।”
सुसाइड नोट की ये पंक्तियां पूरे जिले में सनसनी फैलाने वाली रहीं।

पहली बार मिली BLO ड्यूटी, रातों की नींद उड़ गई
परिवार और साथियों के अनुसार, 15 साल की नौकरी में पहली बार 7 अक्टूबर को BLO ड्यूटी मिली थी।
दिनभर स्कूल, रात भर सर्वे–रिपोर्टिंग… रोज सिर्फ 2–3 घंटे की नींद।
SIR की फाइलें, पंचायत सर्वे, आय–जाति–निवास सत्यापन, BLO डेटा ये सब किसी भी शिक्षक के लिए इंसान से परे बोझ बन गया था।
ऊपर से उनकी दो छोटी बेटियाँ कई दिनों से बीमार थीं, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई थी।
BSA और जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा था पत्र
घटना से कुछ दिन पहले सर्वेश ने अपनी मानसिक स्थिति बिगड़ने और काम संभालने में कठिनाई का जिक्र करते हुए अधिकारियों को पत्र भेजा था।
पत्र में लिखा था
SIR के टारगेट पूरे नहीं कर पा रहा हूं। BLO का काम समझ नहीं आता। बहुत तनाव में हूं। मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। रात को नींद नहीं आती। चार बेटियाँ हैं… जिम्मेदारियाँ निभा नहीं पा रहा…
लेकिन सिस्टम उनकी पुकार सुनने में असफल रहा।

सुसाइड नोट का दूसरा पेज हुआ वायरल
दूसरे पन्ने में लिखा था
“बहुत टेंशन में हूं। डायरी के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा। SIR और सर्वे का दबाव बहुत ज्यादा है। शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। मजबूर हूं।”
यह पत्र पूरे प्रदेश में गुस्से का कारण बन गया है।
परिवार का आरोप: “लगातार सर्वे और रिपोर्टिंग ने मार दिया”
परिजनों का कहना है कि सरकार और विभाग बिना रुके काम दे रहे थे।
सर्वेश मानसिक रूप से टूट चुके थे और इसी दबाव ने उनकी जान ले ली।
गांव में मातम पसरा हुआ है। चार मासूम बेटियाँ अपने पिता को खोकर बेसहारा हो गई हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित पारकर इंटर कॉलेज में BLO आभा सोलंकी के घर पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा
“BLO को जबरदस्त दबाव में काम कराया जा रहा है। सरकार और चुनाव आयोग मिलकर कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। जल्दी–जल्दी में उल्टे–सीधे आदेश देकर उन्हें टूटने पर मजबूर किया जा रहा है। BLO की मौतों के जिम्मेदार चुनाव आयोग और यूपी सरकार है।”
उन्होंने कफ सिरप कांड, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर भी सरकार को घेरा।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस अन्याय के खिलाफ हर परिवार के साथ खड़ी है।











