
Shahjahanpur : अल्हागंज रोडवेज बस अड्डे की हालत कई वर्षों से खस्ताहाल बनी हुई है। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी हुई हैं और समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। हालांकि इसके बावजूद उच्चाधिकारियों ने बस अड्डे को अपडेट करने और उसके अंदर सफाई व्यवस्था के साथ बसों का संचालन कराए जाने की जहमत नहीं समझी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अल्हागंज क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी पार्टी की कार्य समिति के सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी ने बस स्टेशन निर्माण के लिए लखनऊ में परिवहन निगम उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सपा नेता रामवीर सिंह सोमवंशी ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि अल्हागंज बस अड्डा कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसमें बसें भी अंदर नहीं जाती हैं, जिससे आम नागरिकों को बस पर नेशनल हाईवे 730C पर ही बैठना पड़ता है, जो सदैव ही खतरे में रहता है। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
लिहाजा जनमानस की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जर्जर पड़े बस अड्डे की सफाई कराकर उसका नए सिरे से निर्माण कार्य कराते हुए बसों का संचालन अंदर से कराया जाए। इसमें यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पीने योग्य पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
सपा नेता रामवीर सिंह सोमवंशी के मुताबिक, महाप्रबंधक ने उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए जल्द ही अल्हागंज बस स्टेशन का निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया है।










