Shahjahanpur : जर्जर हालत में हरीपुर दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर, ग्रामीणों ने जीर्णोद्धार की लगाई गुहार

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में एक ऐसा प्राचीन मंदिर है, जहां अगहन की पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हुए मन्नत मांगते हैं।

यह प्राचीन मंदिर कुर्रिया कला क्षेत्र के हरीपुर, मल्हपुर, कौढ़ा की सीमा में स्थित है, जिसे अति प्राचीन दुर्गा माता मंदिर बताया जाता है। यहां प्रत्येक वर्ष की भांति गुरुवार को अगहन पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के साथ पहुंचकर दुर्गा माता का प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने जहां खरीदारी की, वहीं बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। इस स्थान पर वर्ष में दो बार अगहनी एवं आषाढ़ी पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जाता है।

इस दुर्गा मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व प्रधानाध्यापक रामप्रताप मिश्रा बताते हैं कि मेरी उम्र करीब 84 वर्ष हो गई है। हम यह बचपन से बुजुर्गों से सुनते आ रहे हैं कि यह देवी आसपास के गांवों की आस्था का प्रतीक हैं और सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। क्षेत्र में जब किसी की शादी होकर लड़की ससुराल आती है, तो सबसे पहले मां का आशीर्वाद लेने मंदिर जाना अनिवार्य होता है। बच्चों के मुंडन सहित धार्मिक कार्य भी यहां होते रहते हैं।

वहीं अब मंदिर की हालत बहुत जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। क्षेत्रवासियों की उम्मीद अब जनप्रतिनिधियों से ही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्यभर के मंदिरों के बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार और पर्यटन विकास की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।

क्या बोले मल्हपुर के पूर्व प्रधान रामनिवास मिश्रा
उन्होंने कहा कि ददरौल विधायक अरविंद सिंह जी से मिलकर बहुत जल्द इस बारे में अवगत कराया जाएगा। उम्मीद है, विधायक जी भक्तों का सम्मान रखते हुए व्यवस्था सुधार का प्रयास करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें