Hardoi : रोड किनारे खड़ी सीएनजी बस लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई बड़ी दुर्घटना

Hardoi : संडीला से मल्लावां रोड पर चलने वाली एक प्राइवेट सीएनजी बस में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब बस रोड किनारे खड़ी थी। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। आग बुझाते समय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक का डायवर्जन कराया गया, जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।

फायर विभाग के अनुसार, आग पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि बस पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के कारणों की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें