शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म : पानीपत से बरामद युवती, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी 19 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को विशेष न्यायालय अनूपपुर ने गुरूवार को जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि युवती 04 अक्टूबर को घर से अनूपपुर जाने को कह कर निकली थी।

पुलिस के अनुसार 04 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली अनूपपुर में 19 वर्षीय नवयुवती के पिता द्वारा पुत्री के घर से अनूपपुर जाने का कहने के बाद अचानक गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर गुम इंसान दर्ज कर तलाशी के लिए टी.आई. कोतवाली के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक प्रकाश तिवारी, साइबर सेल से आरक्षक राजेंद्र अहिरवार एवं पंकज मिश्रा की टीम लगातार तलासी की जा रहीं थी, नवयुवती को पानीपत (हरियाणा) से दस्तयाब किया गया। नवयुवती द्वारा महिला पुलिस अधिकारी एवं न्यायालय में दिये गये कथनो के आधार पर प्रकरण में इस्तयाक खान पुत्र मोहम्मद मुस्ताक खान हाल निवासी राठौर मोहल्ला अनूपपुर (मूल निवासी ग्राम रघुनाथगंज जिला रीवा) द्वारा नवयुवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का अपराध की धारा 69 बी.एन.एस. एवं 3(2) (5) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे विशेष न्यायालय अनूपपुर द्वारा जेल भेजा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें