
Hardoi : सण्डीला रेलवे स्टेशन की अप लूप लाइन पर गुरुवार सुबह एक शव मिला। सिपाही सुनील कुमार ने मौके पर देखा कि मृतक का कमर से ऊपर का हिस्सा लाइन के अंदर और कमर के नीचे का हिस्सा लाइन के बाहर था।
जीआरपी ने मृतक की तलाशी ली, जिसमें जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान राजेश कुमार गुप्ता 48 वर्ष, पुत्र राम प्रसाद, निवासी मोहल्ला माधवन, वार्ड नंबर 11, थाना सण्डीला के रूप में हुई।
जेब से मिले कागज़ों में दर्ज नंबर पर फोन करके जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। स्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। जीआरपी ने मृतक के पास से मिले मोबाइल और अंगूठी परिजनों को सुपुर्द कर दिए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।










