
Jalaun : ग्राम सुढार सालाबाद में बुधवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां मानसिक तनाव से जूझ रही 26 वर्षीय प्रीति कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली।
परिवार के अनुसार, बुधवार रात सभी सदस्य भोजन कर सो गए थे। देर रात प्रीति घर के ही जानवरों वाले कमरे में पहुंची, जहां उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गुरुवार सुबह जब परिजन पशुओं को देखने के लिए कमरे में पहुंचे, तो प्रीति का शव लटका देखकर उनके होश उड़ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पिता श्रीराम कुशवाहा ने बताया कि प्रीति मानसिक रोग से पीड़ित थी और उसका उपचार चल रहा था। फरवरी महीने में उसकी शादी तय थी। घटना के बाद मां मुन्नी देवी और दो बड़ी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।










